धर्मशाला रोप-वे का 99 फीसदी कार्य पूरा : विशाल नैहरिया

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 11:50 AM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : पर्यटन नगरी धर्मशाला रोप-वे का 99 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यह बात धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने पत्रकारों से बातचीत में कही। विधायक ने कहा कि कोविड के चलते पिछले 2 साल में कार्य में विलंब हुआ है। इसके बावजूद हमने रोप-वे निर्माण में जुटी कंपनी को कार्य में गति लाने की बात कही थी। रोप-वे के चलते रोप-वे कंपनी के जो विदेशी इंजीनियर थे, वे वापिस अपने वतन लौट चुके थे, जिन्हें वापिस बुलाया गया। जिसके बाद निर्माण को गति मिली और अब रोप-वे का 99 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। अब कंपनी ने सरकार को रोप-वे के निर्माण बारे सूचित करते हुए जनवरी माह के पहले सप्ताह उपरांत कभी भी इसका शुभारंभ करने की बात कही। विधायक ने कहा कि जीएसआई द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए धर्मशाला में चिन्हित भूमि का सर्वे किया गया है और टीम ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है, ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सीयू का निर्माण कार्य भी धर्मशाला में शुरू होगा। विधायक ने कहा कि बीएड कालेज धर्मशाला की प्रिंसिपल के आग्रह पर कॉलेज गेट के लिए 2 लाख रुपये विधायक निधि से दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कार्यों हेतू भी हरसंभव सहायता संस्थान को उपलब्ध करवाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News