अगस्त में होनी वाली परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 93 परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 10:41 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं की कंपार्टमेंट व श्रेणी, दसवीं कक्षा की श्रेणी सुधार और दोनों कक्षाओं के परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए अगस्त महीने में परीक्षाओं के संचालन के लिए लगभग 93 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा केंद्र सृजन के लिए निर्धारित न्यूनतम परीक्षार्थियों की संख्या के नियम में संशोधन करते हुए शुल्क को हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र सृजित करने के लिए नियमों के तहत परीक्षा केंद्र में कम से कम 40 परीक्षार्थी होना अनिवार्य है। यदि परीक्षा केंद्र में 40 से एक भी परीक्षार्थी कम हो तो केंद्र प्रशासन को प्रति छात्र शुल्क बोर्ड को देना पड़ता है। वहीं इस बार विद्यार्थियों को प्रमोट करने की प्रक्रिया के चलते अनुपूरक व श्रेणी सुधार के परीक्षार्थियों की संख्या कम है।

93 केंद्र बनाए हैं उनमें भी लगभग 80 फीसदी केंद्रों में परीक्षार्थियों की संख्या कम है जिस कारण बोर्ड ने निर्णय लिया है कि  इस बार कम परीक्षार्थियों वाले केंद्रों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र सृजन के नियमों के अस्थायी संशोधन करते हुए केंद्र प्रशासन को राहत दी है। उन्होंने कहा कि अगस्त में होनी वाली परीक्षाओं के लिए 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यदि आवश्यक्ता पड़ेगी तो परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। प्रदेश के अधिकतर एस.ओ.एस. अध्ययन केंद्रों ने अभी तक अपने परीक्षार्थियों के अंक बोर्ड कार्यालय में नहीं भेजे हैं जिस कारण एस.ओ.एस. जमा दो का परिणाम फिलहाल लटक रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News