पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर 8 ट्रेनें बंद, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 12:32 AM (IST)

पालमपुर: भारी बरसात होने पर रेल मार्ग पर हो रहे भू-स्खलन को देखते हुए रेलवे विभाग फिरोजपुर द्वारा पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर रात को चलने वाली रेल गाडिय़ों पर रोक लगाई है जबकि दिन में भी चलने वाली गाडिय़ों में कटौती की गई है। जानकारी मुताबिक विभाग की ओर से 8 रेलों को बंद कर दिया गया है जबकि 6 रेलें अभी भी यात्रियों के लिए अपनी सेवाएं देंगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग द्वारा जगह-जगह रेल मार्ग पर हो रहे भू-स्खलन के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब पपरोला से 3 रेल गाडिय़ां कांगड़ा तक जाएंगी जबकि कांगड़ा से यही गाडिय़ां वापस आएंगी जबकि पठानकोट से गुलेर तक ही रेल यात्री अब सफर कर पाएंगे। रेलवे विभाग पपरोला के स्टेशन प्रभारी रमेश चंद डोगरा ने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से बरसात को देखते हुए यहां से 4 रेल गाडिय़ों को बंद करने की सूचना दी गई है जबकि 3 रेल गाडिय़ां चलाने के दिशा-निर्देश जारी हुए हैं।

ये गाडिय़ां हुईं बंद
बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन से सुबह सवा 7 बजे चलने वाली गाड़ी नंबर 52466, 10.50 बजे चलने वाली गाड़ी नं. 52472 व दोपहर 2.10 बजे चलने वाली गाड़ी जारी रहेंगी जबकि सुबह 4 बजे चलने वाली गाड़ी नंबर 52464 , शाम 3.55 बजे चलने वाली गाड़ी नंबर 52474 व शाम 5.35 बजे चलने वाली रेलगाड़ी नंबर 52470 बंद की गई हैं। इसी के साथ पठानकोट से जोगिंद्रनगर चलने वाली रेलगाड़ी नंबर 52471 को भी बंद करने का निर्णय विभाग की ओर से लिया गया है जबकि पठानकोट से गुलेर गाड़ी नंबर 52463, पठानकोट से बैजनाथ गाड़ी नंबर 52469, गाड़ी नंबर 52461 व गाड़ी नंबर 52462 को आगामी निर्देशों तक बंद कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News