कुल्लू व लाहौल-स्पीति में कोरोना विस्फोट, BRO के 39 मजदूरों समेत 79 पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 09:46 PM (IST)

कुल्लू/केलांग (ब्यूरो): जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में वीरवार को कोरोना विस्फोट हो गया है। कुल्लू जिला में कोरोना के 40 नए मामले आए हैं जबकि लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 39 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ जिला कुल्लू में एक्टिव मामलों की संख्या 150 के करीब पहुंचने लगी है। जिला में अभी तक 4684 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 88 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र ने कहा कि जिला में सैंपलिंग और वैक्सीनेशन प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सरकारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करें।

वहीं जिस्पा व गेमूर में शरण लिए बीआरओ के 39 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मजदूरों के भारी संख्या में पॉजिटिव आने से लाहौल-स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है। 71 मजदूरों के सैंपल लिए थे जिनमें 39 पॉजिटिव पाए गए हैं। सरचू व लेह की ओर जा रहे ये मजदूर बारालाचा में बर्फबारी के कारण जा नहीं पाए और लाहौल की तोद घाटी में जगह-जगह शरण लिए हुए हैं। पटसेउ में बुधवार को 3 मजदूर कोरोना पॉजिटिव आए थे। बीआरओ के सभी मजदूर एक ही जगह रह रहे थे। सभी को केलांग स्थित क्वारंटाइन सैंटर शिफ्ट किया है। जिला कोविड निगरानी अधिकारी डाॅ. रंजीत वैद ने इसकी पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News