ए.टी.एम. कार्ड बदल कर खाते से उड़ाए 78 हजार

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 11:37 PM (IST)

पांवटा साहिब: शहर में शातिरों ने एक व्यक्ति का ए.टी.एम. कार्ड बदल कर खाते से 78,000 रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार गांव मिश्रवाला निवासी राम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह जो एक समाजसेवी संस्था में काम करता है, अपने खाते से पैसे निकलवाने पांवटा स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक के ए.टी.एम. गया, जहां से पैसे निकलवाने के बाद रसीद नहीं निकली तो वहां खड़े अज्ञात लड़कों ने राम सिंह को पुन: कार्ड मशीन में डालने को कहा। इसी बीच उन्होंने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 78,000 रुपए उड़ा लिए, जिसका पता उसे तब चला जब उसके मोबाइल फोन पर उसके खाते से लगातार निकासी के मैसेज आने लगे। 

दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए 40,000
जब राम सिंह बैंक की शाखा में पहुंचा और सारा किस्सा प्रबंधक को सुनाया तो पता चला कि उसके खाते से कुल 78,000 रुपए निकल चुके थे, जिनमें से 40,000 ठगों ने किसी के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। इस बारे बैंक ने एक शिकायत पत्र पुलिस को शीघ्र कार्रवाई के लिए दिया है। उधर, एस.एच.ओ. पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि घटना की जांच के लिए दल भेज दिया गया है तथा कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News