चम्बा में 74 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 04:59 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं अब फिर से यह वायरस जानलेवा साबित होने लगा है। इससे जिलावासियों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग ने कोविड अस्पताल चम्बा में दम तोड़ा है। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 162 हो गई है। चम्बा शहर के हटनाला मोहल्ले का 74 वर्षीय बुजुर्ग 12 जनवरी को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसे कोविड अस्पताल चम्बा दाखिल किया गया।

यहां पर उसका उपचार चल रहा था, लेकिन 17 जनवरी को आधी रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और रात करीब 2 बजकर 10 मिनटर पर उसने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग निमोनिया से ग्रसित पाया गया। इसके अलावा कुछ समय से वह अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। हालांकि उसने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थी। सी.एम.ओ. डा. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना से बुजुर्ग की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News