हिमाचल में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 341 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 10:38 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में एक दिन के अंदर कोरोना से 7 और लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को ऊना जिला में गुलशर मोहल्ला के रहने वाले 73 वर्षीय व्यक्ति, चड़तगढ़ की 36 वर्षीय महिला व सलोह की 64 वर्षीय महिला की मौत हुई। वहीं आईजीएमसी शिमला में जिला सोलन के सपरून की 78 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा कांगड़ा जिला के 70 वर्षीय व्यक्ति व हमीरपुर के 80 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं मैड़ी मेले में आए दिल्ली के 82 श्रद्धालु की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1035 पहुंच गया है।

वहीं प्रदेश में कोरोना के नए 341 मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 33, चम्बा के 5, हमीरपुर के 37, कांगड़ा के 90, किन्नौर का 1, कुल्लू के 10, मंडी के 25, शिमला के 25, सिरमौर के 9, सोलन के 22 और ऊना के 84 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा मंगलवार को पूरे प्रदेश में 137 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 63,320 पहुंच गया है। वर्तमान में 2831 मरीजों का उपचार चल रहा है और 59,442 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News