हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 7 की मौत, इतने आए नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 10:24 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से होने वाली मौतों व नए मामलों के आंकड़े में कमी देखने को मिली है। रविवार को प्रदेश में 24 घंटों के अंदर कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 5 मौतें अकेले कांगड़ा जिले में हुई हैं जबकि 2 अन्य की मौत मंडी व हमीरपुर जिले में हुई है। कांगड़ा में कोरोना से छतरोली राजा का बाग नूरपुर की 56 वर्षीय महिला, धीरा पालमपुर की 70 वर्षीय महिला, इच्छी के 34 वर्षीय व्यक्ति व बल चलयार सिहोरपाई के 74 वर्षीय व्यक्ति व भैरू स्टेन ऐहजू जोगिंद्रनगर मंडी की 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इन मौतों के बाद कांगड़ा जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1004 पहुंच गई है। मंडी जिले में सुंदरनगर की 69 वर्षीय महिला की मौत हुई है। हमीरपुर जिले में भोरंज के मुंडखर गांव के 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

उधर, प्रदेश में रविवार को 248 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 15, चम्बा के 23, हमीरपुर के 16, कांगड़ा के 70, कुल्लू के 3, लाहौल-स्पीति के 5, मंडी के 27, शिमला के 30, सिरमौर के 14, सोलन के 18 व ऊना के 27 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में एक दिन के अंदर 855 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4777 रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News