चंबा में मंगलवार सुबह ही मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 11:35 AM (IST)

चंबा (सलीम खान) : हिमालच प्रदेश में कोरोना का कहर अब भी लगातार जारी है। सोमवार को मामले सामने आने के बाद मंगलवार की सुबह भी अच्छी खबर लेकर नहीं आई है। प्रदेश के चंबा जिले में सुबह के समय ही 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 एक ही परिवार के लोग हैं। आज जो मामले सामने आए हैं उनमें 31 साल का खरगट गांव का रहने वाला आईटीबीपी का एक जवान है। इसके साथ ही उसकी 28 साल की पत्नी, 5 साल की बेटी और 3 साल का बेटा शामिल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी केरल से यहां आए थे। वहीं जो अन्य मामले हैं उनमें भटियात के मरेटा गांव का 27 साल का व्यक्ति है यह भी केरल से ही यहां आया था। छठा मामला समोट के गरनोटा गांव का 28 साल का आईटीबीपी का जवान है। इसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी केरल की ही बताई जा रही है। वहीं सातवां मामला डलहौजी के कंडेई गांव का रहने वाला 26 साल का सेना का जवान है। यह रूड़की से आया अइाया था। आज सभी को कोविड-19 केयर सेंटर बालू में शिफ्ट किया जा रहा है। इन मामलों के साथ ही अब चंबा में पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 68 हो गई है वहीं अब तक 51 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मामले 16 हो गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News