उपचुनाव : धर्मशाला व पच्छाद में 69% मतदान दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 09:12 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों धर्मशाला व पच्छाद के लिए जारी मतदान संपन्न हो गया है जोकि  कुल 69 प्रतिशत दर्ज किया गया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 65.39 प्रतिशत तथा पच्छाद विधानसभा में 72.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में कुल 81153 मतदाताओं में से 53063 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 26640 महिलाओं और 26423 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले।

पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 73909 मतदाताओं में से 53844 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 28709 पुरुष व 25153 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। उन्होंने धर्मशाला तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का लोकतंत्र के इस पर्व में भारी संख्या में भाग लेेने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तथा कोई अप्रिया घटना नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News