ऊना में 3 दिनों में 62.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज, आलू की क्यारियों में भरा पानी, किसानों की उड़ी नींद
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:10 PM (IST)

ऊना (मनोहर): जिला ऊना में 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के सहायक अधिकारी विनोद शर्मा के अनुसार मंगलवार को ऊना में 53.2 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रात्रि से सुबह साढ़े 8 बजे तक 11.2 मिलीमीटर, जबकि सुबह साढ़े 8 बजे से सायं साढ़े 4 बजे तक 42 मिलीमीटर बारिश हुई। 3 दिनों के बारिश के आंकड़ों पर गौर करें तो इस दौरान 62.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के उपरांत जिला ऊना में मौसम कूल-कूल हो गया है। बारिश के बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। सोमवार को जहां ऊना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं मंगलवार को 6.2 डिग्री सैल्सियस की गिरावट के साथ 26 डिग्री सैल्सियस तक लुढ़क गया है। न्यूनतम तापमान भी 14 डिग्री सैल्सियस से लुढ़ककर 13.5 डिग्री सैल्सियस तक आ गया है।
वहीं ऊना में पहले बारिश से आलू की बिजाई में देरी हुई तो अब बारिश से आलू की फसल में पानी खड़ा हो गया है। 3 दिन से हो रही बारिश ने आलू लगाने वाले किसानों की नींद उड़ा दी है। लगातार बरसात के कारण खेतों में आलू की क्यारियों में पानी भर गया है। खेतों में जहां आलू का बीज जमीन से बाहर नहीं निकला है, वहां आलू की फसल के खराब होने का खतरा पैदा हो गया है।
किसानों के मुताबिक जब आलू की फसल को लगाए एक माह हो जाता है तो इस पर मिट्टी चढ़ाने का कार्य भी किया जाता है। अब आलू की फसल पर मिट्टी चढ़ाने का कार्य शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश ने किसानों की आशाओं पर पानी फेर दिया है। किसानों ने पहले महंगे बीज और खाद का उपयोग कर बड़ी उम्मीद से बुआई की थी। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहा तो आलू की फसल खराब हो सकती है।