अब बिजली बिल को लकेर 600 उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 10:14 AM (IST)

कुल्लू: पर्यटन कारोबार से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं ने जनवरी और फरवरी माह के बिजली के बिल अदा नहीं किए हैं। उन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड सख्ती बरतने के मूड में है। जिला के कटराईं उपमंडल में फरवरी माह में 5500 बिलों में से करीब 600 उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान नहीं हुआ था, ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर काटने के आदेश जारी हो चुके हैं। बिजली बोर्ड ने 30 मार्च तक बिल का भुगतान करने का समय दिया था, लेकिन अब इन उपभोक्ताओं की बिजली काटने का काम 2 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा।

इसी मार्च महीने में पतलीकूहल, जटेहड़ बिहाल, नग्गर पुल, कटराईं, छानी, वशकोला, दवाड़ा, खारुनाला, बाडी, डोभी पुल, डोभी, डोहलूनाला, शिम, खडीहार, भुजनू, भाटमेहा, फलाईन, बुलंग, शेलडी, शलिंगचा, धारा, फोजल, पराडी, दमचीन, नेरी, गालंग, कुकडी, काथी व कास्ता आदि इलाकों के 6500 उपभोक्ताओं को लगभग 56 लाख की धनराशि के द्विमासिक बिल बांट दिए गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News