Promotion: 6 अधिकारी बने HAS, तैनाती के आदेश भी जारी
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 08:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 6 अधिकारी पदोन्नत होकर एचएएस बने हैं। जो अधिकारी पदोन्नत हुए हैं उनमें 4 सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त ललित कुमार, पदमा, अश्वनी कुमार व पंकज सूद, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह व जिला कोषागार अधिकारी सुरेंद्र कुमार कटोच शामिल हैं। इन अधिकारियों को पदोन्नति के बाद तैनाती भी दी गई है। इसके तहत ललित कुमार को एसडीएम थुनाग मंडी, पदमा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन, अश्वनी कुमार को एसडीएम कोटखाई, नरेंद्र सिंह को एसडीएम करसोग, सुरेंद्र कुमार कटोच को संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी तथा पंकज सूद को प्रबंध निदेशक जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन लगाया गया है। इस आशय की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here