COVID-19 : चम्बा के बाद सिरमौर में 6 और बिलासपुर में 5 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 04:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शनिवार सुबह चंबा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद दोपहर में जिला सिरमौर में 6 और बिलासपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 6 पॉजिटिव मामलों बारे जानकारी देते हुए डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कल के शेष बचे 100 नए और 2 रिपीट सैंपल में से 94 नए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 6 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 6 में 5 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 7 वर्ष से लेकर 73 वर्ष के बीच है और 1 युवती जिसकी उम्र 25 वर्ष है। इनमें एक मामला वार्ड नंबर-3 पांवटा साहिब का और 5 मामले पुरविया मोहल्ला नाहन के हैं। इन मामलों के आने के बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 179 हो गई है।

दूसरी ओर बिलासपुर जिले में भी 5 नए मामले सामने आए हैं। यह सभी मजदूर हैं और एम्स में कार्यरत हैं। इन सभी को एम्स में ही रिटेन किया गया है। 30 तारीख को इनके सैंपल भेजे गए थे और इन सभी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। शनिवार को संक्रमित पाए जाने वालों में 20 वर्षीय, 35 वर्षीय, 25 वर्षीय, 20 वर्षीय और 25 वर्षीय श्रमिक शामिल हैं। जिला में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है जबकि एक पॉजिटिव केस जिला में बाहर से आया है। सीएमओ बिलासपुर डाॅ. प्रकाश चंद दड़ोच ने बताया कि पांचों कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सैंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News