सरकार ने 6 IAS अधिकारी बदले, संजय गुप्ता को तबादले के साथ मुख्य सचिव के बराबर रैंक
punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 09:29 PM (IST)

ओंकार चंद शर्मा सहित 6 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा
शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जबकि 7 अन्य को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। वहीं तैनाती का इंतजार कर रहे एक एचएएस अधिकारी को तैनाती दी है। इसकी अधिसूचना मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एवं अध्यक्ष व एमडी रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन संजय गुप्ता को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड का नया अध्यक्ष लगाया है। उनके पास अध्यक्ष एवं एमडी रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा। इस तरह सरकार ने उनके कद को बढ़ाते हुए मुख्य सचिव के बराबर का रैंक दिया है। वह मुख्यमंत्री की देखरेख में काम करेंगे। वहीं प्रधान सचिव कार्मिक के साथ वन में आयुष विभाग के अतिरिक्त दायित्व को देख रहे आईएएस अधिकारी डाॅ. अमनदीप गर्ग अब एडवाइजर (रैगुलेटरी रिफार्म) नई दिल्ली के अलावा कार्मिक, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग को देखेंगे। मंडलायुक्त शिमला कदम संदीप वसंत को सचिव आयुष के अलावा मंडलायुक्त शिमला का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। सचिव व सीईओ हिमुडा के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के अध्यक्ष डाॅ. राज कृष्ण पुरुथी रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसायटी के पद पर तबदील किया गया है। उनके पास हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशासक का दायित्व भी रहेगा। विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को सचिव व सीईओ हिमुडा के साथ निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। बंदोबस्त अधिकारी शिमला डोरजे छिरिंग नेगी अब निदेशक परिवहन होंगे तथा उनके पास अपने पहले विभाग का अतिरिक्त दायित्व रहेगा।
ओंकार चंद शर्मा को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद का अहम दायित्व सौंपा
सरकार ने जिन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है, उसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को जनजातीय विकास व जल शक्ति विभाग के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद का अहम दायित्व सौंपा है। वहीं प्रधान सचिव शहरी विकास एवं टीसीपी के साथ पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, आवास, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी व 20 सूत्रीय कार्यक्रम का अतिरिक्त जिम्मा देख रहे देवेश कुमार अब स्टेट टैक्स एडं एक्साइज तथा सचिव शिक्षा, पशुपालन व भाषा कला एवं संस्कृति राकेश कंवर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त काम देखेंगे। निदेशक आयुष डाॅ. निपुण जिंदल अब निदेशक डिजिटल टैक्नाेलॉजी एंड गवर्नैंस व एमडी एचपीएसईडीसी शिमला का अतिरिक्त दायित्व देखेंगे। इसी तरह विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह ब्रसकॉन को एसएडी, जीएडी, एसडब्ल्यूडी एवं संसदीय मामले का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। राज्य सरकार ने अस्वस्थ चले रहे विशेष सचिव गृह एवं सतर्कता व आईटी के साथ श्रम एवं रोजगार व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का अतिरिक्त दायित्व देख रहे डाॅ. अभिषेक जैन के विभागों का अतिरिक्त जिम्मा 2 अन्य आईएएस अधिकारियों आरडी नजीम और प्रियातु मंडल को सौंपा है। प्रधान सचिव खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति, परिवहन व उद्योग आरडी नजीम को गृह एवं सतर्कता तथा सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रियातु मंडल को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के साथ मुद्रण एवं प्रकाशन, श्रम एवं रोजगार तथा आईटी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।
सुनील शर्मा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा
सरकार ने तैनाती का इंतजार कर रहे एचएएस अधिकारी सुनील शर्मा को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा के पद पर तैनाती दी है। उनके पास आयुक्त विभागीय जांच का दायित्व भी रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here