पंचकूला से उत्तराखंड गए कांग्रेस के 6 बागी व 3 निर्दलीय विधायक, चंडीगढ़ से चार्टर्ड प्लेन में भरी उड़ान

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 08:24 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल विधानसभा की सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस के 6 बागी तथा 3 निर्दलीय विधायक पंचकूला से उत्तराखंड गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह नेता ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित सिंगटाली के एक होटल में रुके हैं। इन्होंने शुक्रवार दोपहर को चंडीगढ़ से चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से देहरादून के लिए उड़ान भरी। सूचना यह भी है कि इन नेताओं को सीआरपीएफ की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। सिंगटाली पहुंचे कांग्रेस के बागियों में इंद्रदत्त लखनपाल, सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा व देवेंद्र भुट्टो शामिल हैं। इनके साथ निर्दलीय विधायक होशयार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा भी हैं। 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के बागियों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। इस कारण प्रदेश में कांग्रेस सरकार का बहुमत होते हुए भाजपा प्रत्याशी की चुनाव में जीत हुई। इसके बाद गत 27 फरवरी को बागी पंचकूला के लिए रवाना हुए थे तथा बाद में 28 फरवरी को सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में विधानसभा पहुंचे थे, मगर इन्होंने बजट में हुई वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद कांग्रेस ने व्हिप की अवहेलना की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से की तथा उन्होंने दल-बदल कानून के तहत इन्हें सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया। अब इनसे जुड़े मामले पर आगामी दिनों में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसके अलावा बागियों के गुड़गांव में होने की अफवाह भी उड़ी थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News