5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 12 मार्च से, परीक्षा केंद्र में इनको ले जाने की नहीं अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 10:19 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के 5वीं व 8वीं के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। वार्षिक परीक्षा का संचालन प्रात:कालीन सत्र में 9:45 से एक बजे तक किया जाएगा। 5वीं की परीक्षा 12 से 18 मार्च तक तथा आठवीं की परीक्षा 12 मार्च से 20 मार्च तक की जाएगी। पाचवीं श्रेणी की परीक्षार्थियों की परीक्षा में 12 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 14 को गणित, 16 को अंग्रेजी व 18 को हिन्दी की परीक्षा होगी।

आठवीं कक्षा की डेटशीट

ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की आठवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वाॢषक परीक्षा में 12 मार्च को विज्ञान, 13 को कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी व उर्दू, 14 को हिन्दी, 16 को गणित, 17 को संस्कृत, 18 को सामाजिक विज्ञान, 19 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग और 20 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, ऐसी घड़ियां जिनमें कैलकुलेटर की सुविधा हो, पेजर्स, सैलुलर फोन व अन्य इलैक्ट्रॉनिंग गैजेट्स को साथ ले जाने की अनुमति नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News