मंडी जिला में भरे जाएंगे शास्त्री शिक्षकों के 59 पद, 5 जनवरी को होगी काऊंसलिंग
punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 04:34 PM (IST)

मंडी (रजनीश): प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी के कार्यालय में अनुबंध के आधार पर शास्त्री के 59 पदों को भरने के लिए बैच आधार पर काऊंसलिंग प्रक्रिया 18 नवम्बर को निर्धारित की गई थी। अब पुनः काऊंसलिंग प्रक्रिया उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी के कार्यालय में 5 जनवरी को निर्धारित की गई है। हालांकि मंडी के सभी श्रेणियों के पात्र अभ्यर्थी जिनका बैच 31-12-2022 तक का था, उनके नाम संबंधित रोजगार कार्यालय से प्राप्त हुए हैं और विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त 686 अभ्यर्थियों को इस कार्यालय द्वारा कॉल लैटर भेज दिए गए हैं परंतु फिर भी यदि किसी अभ्यर्थी को कॉल लैटर नहीं मिला है तो ऐसे अभ्यर्थी उपरोक्त पुनः निर्धारित हुई तिथि में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी के कार्यालय में काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें।
जिन अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे जा चुके हैं, उन्हें पुनः कॉल लैटर जारी नहीं किए जाएंगे वे भेजे गए कॉल लैटर के आधार पर ही काऊंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरेक उम्मीदवार जो निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करता है वह अपने जिले में ही भर्ती काऊंसलिंग के लिए पात्र है। जो उम्मीदवार शास्त्री पद की निर्धारित योग्यता की शर्तों के अनुसार पद के लिए पात्र है, वह उक्त दिनांक को बैचवाइज भर्ती की काऊंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकता है।
मंडी में इन श्रेणियों के भरे जाएंगे पद
सामान्य वर्ग के 22 पद, ईडब्ल्यूएस के 7, ओबीसी के 9, ओबीसी बीपीएल के 2, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का 1, अनुसूचित जाति के 11, अनुसूचित जाति बीपीएल के 3, अनुसूचित जनजाति के 3, अनुसूचित जनजाति बीपीएल के 1 पद के लिए काऊंसलिंग होगी।
अन्य जिलों में भरे जाएंगे इतने पद
हमीरपुर जिला में 11 पदों में से ईडब्ल्यूएस के 3, ओबीसी के 2, ओबीसी बीपीएल के 2, अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जनजाति का 1, कांगड़ा जिला में 52 पदों में सामान्य के 18, ईडब्ल्यूएस के 7, सामान्य स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के 2, ओबीसी के 10, ओबीसी बीपीएल का 1, अनुसूचित जाति के 13, अनुसूचित जनजाति का 1, किन्नौर जिलस में सामान्य वर्ग का 1, कुल्लू जिला में 9 पदों में सामान्य के 5, ईडब्ल्यूएस के 1, ओबीसी के 2, अनुसूचित जाति का 1, शिमला जिला में सामान्य के 2, ओबीसी का 1, अनुसूचित जाति का 1, सिरमौर जिला में सामान्य के 2, ईडब्ल्यूएस का 1, ओबीसी का 1, सोलन जिला में सामान्य वर्ग के 12, ईडब्ल्यूएस के 4, ओबीसी के 4, ओबीसी बीपीएल का 1, अनुसूचित जाति के 7, अनुसूचित जाति बीपीएल का 1, अनुसूचित जनजाति का 1, अनुसूचित जनजाति बीपीएल का 1 और ऊना जिला में सामान्य वर्ग के 8, ईडब्ल्यूएस के 3, ओबीसी के 3, ओबीसी बीपीएल का 1, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का 1, अनुसूचित जाति के 4, अनुसूचित जाति बीपीएल का 1 व अनुसूचित जनजाति का 1 पद भरा जाएगा जबकि लाहौल-स्पीति, चम्बा और बिलासपुर जिला में एक भी पद रिक्त नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here