5 माह से नियुक्ति के इंतजार में 582 शास्त्री अभ्यर्थी, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर लगाई ये गुहार

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 07:03 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू शास्त्री पोस्ट कोड 813 का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिल पा रही। 582 शास्त्री अभ्यर्थियों को इस विषय को लेकर नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। आर एंड पी नियमों के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरे होने के बाद 582 अभ्यर्थी 5 महीने से दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इस विषय पर राज्यपाल ने भी सभी 582 अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में इन अभ्यर्थियों ने बताया कि इनकी भर्ती परीक्षा आर एंड पी  नियमों के तहत 20 दिसम्बर, 2020 को हुई, जिसका अन्तिम परिणाम एक वर्ष के अन्तराल के बाद 23 दिसम्बर, 2021 को घोषित किया गया  और अन्तिम परिणाम आने के एक माह के अंदर 582 कमीशन पास अभ्यर्थियों की तैनाती स्कूलों में होनी थी परंतु 5 महीने बीत जाने के बाद भी  सरकार नियुक्ति देने में नाकाम रही है। नियुक्ति में हो रही देरी के चलते महंगाई के इस दौर में उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर 2 सप्ताह के अंदर सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करेगी तो वे अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News