इस साल जनवरी में 58 फीसदी कम बरसे बदरा

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 12:27 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में इस बार जनवरी महीने में सामान्य से 58 फीसदी बादी कम बरसे हैं। वर्ष 2021 के पहले महीने में प्रदेश में सिर्फ 37.6 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि बीते वर्ष सामान्य से 47 फीसदी अधिक बारिश हुई थी। शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में इस बार जनवरी का महीना बिना बर्फबारी के ही गुजरा। कल्पा में 106 और केलांग में 62 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी में प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी के सिर्फ दो ही स्पेल रहे। दो से सात जनवरी और 24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी हुई। शेष सभी दिनों में मौसम शुष्क रहा।

बिलासपुर में सामान्य से 66 फीसदी, चंबा में 50, हमीरपुर 55, कांगड़ा 42, किन्नौर 51, कुल्लू 49, लाहौल-स्पीति 58, मंडी 73, शिमला 65, सिरमौर 39, सोलन 65 और ऊना में 50 फीसदी कम बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 2020 में सामान्य से 47, 2017 में 62, 2012 में 32 और 2008 में सात फीसदी अधिक बारिश हुई थी। सामान्य से कम बारिश वर्ष 2009 से 2016 और 2005 से 2007 के बीच हुई। अभी तक की सबसे कम बारिश वर्ष 2007 में सामान्य से 99 फीसदी कम आंकी गई है। सामान्य से सबसे अधिक बारिश वर्ष 2017 में 62 फीसदी रिकॉर्ड हुई थी। उधर, मनाली में वर्ष 2018 के बाद इस बार भी जनवरी में बर्फबारी नहीं हुई। राजधानी शिमला में भी इस वर्ष जनवरी में बर्फबारी नहीं हुई। इससे पहले वर्ष 2010 में जनवरी के दौरान शिमला में बर्फ नहीं गिरी थी। वर्ष 2010 के दौरान मनाली में भी बर्फबारी नहीं हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News