चम्बा में 4 साल की बच्ची समेत 51 लोग कोरोना संक्रमित, 81 हुए स्वस्थ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 07:43 PM (IST)

चम्बा (काकू): बुधवार को जिला में 51 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को विभागीय निगरानी में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। 19 अप्रैल को आरटी-पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजे गए 353 पैंडिंग सैंपलों में से 293 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 47 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 13 सैंपल रिजैक्ट हो गए हैं।

20 अप्रैल को आरटी-पीसीआर लैब में 602 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 151 सैंपल नैगेटिव पाए गए और 451 सैंपलों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 124 सैंपल जांचे गए। जांच के दौरान 120 सैंपल नैगेटिव व 4 पॉजिटिव पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा समोट ब्लॉक के लोहाली गांव में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एनएचपीसी कालोनी करीयां में 8 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं किहार ब्लॉक के सुरंगानी में 5, टिकरीगढ़ में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है।

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, वहीं कुछ लोगों की बाहरी राज्यों तथा जिलों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक 3637 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3343 ठीक हो गए हैं जबकि 55 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय जिला में 235 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News