भारत के नक्शे पर मानव शृंखला बनाकर 5000 लोगों ने दिया मतदान का संदेश

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 03:08 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए 5000 से अधिक लोगों की मानव शृंखला के जरिये भारत का मानचित्र बनाकर अनूठा प्रयास किया। इस शृंखला में विभिन्न स्कूलों के बच्चे व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ शृंखला में शुमार 5000 लोगों द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के साथ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम संचालक और जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित व्यक्तियों को मतदान की शपथ दिलाई जबकि कार्यक्रम के समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
PunjabKesari, Human Chain Image

मतदान की प्रतिशतता बढ़ाना है कार्यक्रम का उद्देश्य

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकतम मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने पूरे ऊना में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने का दावा किया, जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। यहां तक कि पंचायतों व जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से वोटरों को जागरूक किए जाने का प्रयास जारी है।
PunjabKesari, DEO Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News