पुलिस की निजी मकान में दबिश, 50 बोरी सरकारी सीमैंट पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:51 PM (IST)

चुवाड़ी: जिला चम्बा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के घर से सरकारी सीमैंट की 50 बोरियां बरामद करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना चुवाड़ी में मकान मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 411 व 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि जल्द ही इस मामले से जुड़ी पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब सवा एक बजे जब पुलिस चौकी सिहुंता का एक पुलिस दल गांव बलाना की तरफ  था तो उसे गुप्त सूचना मिली कि नरेंद्र अवस्थी पुत्र हंसराज निवासी प्रीतम नगर (हटली), तहसील सिहुंता, जिला चम्बा ने निजी इस्तेमाल के लिए सरकारी सीमैंट को अपने घर पर रखा है।

मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया मकान मालिक

उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस चौकी के पुलिस दल ने नरेंद्र अवस्थी के घर पर छापेमारी की तो पुलिस टीम को तलाशी के दौरान घर से सरकारी सीमैंट की 50 बोरियां बरामद हुईं। सीमैंट के बैग पर गवर्नमैंट सप्लाई होने का मार्का लगा हुआ पाया गया। जब मकान मालिक नरेंद्र अवस्थी से इन सरकारी सीमैंट की बोरियों के संदर्भ में दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो वह मौके पर कोई भी ऐसा दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसी के चलते पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सीमैंट की बोरियों को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News