अवैध रेत ले जा रहे 5 वाहन पकड़े, वसूला 22,500 रुपये जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 06:41 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  जिसके तहत रिकांगपिओ थाना की पुलिस टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर शोंग ठोंग पुल व पूर्वनी  झूला के पास अवैध रूप से  रेता ले जा रही पांच पिकअप गाड़ियों को पकड़ा है। जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि रिकांगपिओ थाना की पुलिस टीम द्वारा एएसआई नरेंद्र कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर  नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो शोंग ठोंग पुल व पूर्वनी झूला के पास 5 पिकअप गाड़ियां अवैध रूप से रेत ले जा रही थी। जिस पर पुलिस ने इन 5 गाड़ियों को मौके पर पकड़ कर 22,500 जुर्माना वसूला तथा खनन अधिनियम के तहत चालान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News