हैलीकॉप्टर की तिंगरेट हैलीपैड पर आपात लैंडिंग, एयरलिफ्ट किए 5 मरीज

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 08:13 PM (IST)

भुंतर (सोनू): जनजातीय क्षेत्र किलाड़ के लिए शनिवार को एक हैलीकॉप्टर उड़ान हुई। जिसमें भुंतर एयरपोर्ट से किलाड़ के लिए 10 यात्रियों सहित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा के बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा के प्रश्न पेपर किलाड़ पहुंचाए जबकि किलाड़ से भुंतर एयरपोर्ट पर वापस आते समय एमरजैंसी में तिंगरेट हैलीपैड से 5 मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया, जिसमें 2 पुरुषों व 3 महिला मरीज शामिल थे। वहीं भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचे मरीजों को 108 एंबुलैंस की सुविधा नहीं मिल पाई, जिसके चलते भुंतर एयरपोर्ट पर तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। वहीं उड़ान संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने अपने सरकारी वाहन में मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया।

हैलीकॉप्टर उड़ानों में शनिवार को 24 यात्रियों ने रोहतांग दर्रा आर-पार किया। वहीं जीएडी ने रविवार 23 फरवरी को लाहौल-स्पीति के तिंगरेट के लिए पहली उड़ान और स्तींगरी के लिए दूसरी उड़ान का शैड्यूल जारी कर दिया है। उड़ान संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र किलाड़ के लिए हैलीकॉप्टर शैड्यूल था, जिसमें वापसी पर तिंगरेट हेलीपैड से एमरजैंसी में 5 मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया। शनिवार को 24 यात्रियों ने रोहतांग दर्रा आर-पार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News