कांगड़ा से घुमारवीं पहुंची भवारना पुलिस, ट्रांजिट रिमांड पर लिए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्य
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 05:59 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं में गिरफ्तार हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को कांगड़ा जिला के पुलिस थाना भवारना की टीम ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है। बता दें कि उक्त गिरोह के सदस्य घुमारवीं के दकड़ी चौक पर एक व्यक्ति के बैग से 43500 रुपए उड़ाकर फरार हो गए थे। इसके बाद घुमारवीं पुलिस ने उन्हें पठानकोट से गिरफ्तार किया था और आरोपी पुलिस रिमांड पर थे।
जानकारी के अनुसार उक्त गिरोह ने 19 दिसम्बर, 2022 को कांगड़ा जिले के परौर गांव में एक व्यक्ति के बैग से उस समय एक लाख रुपए चोरी कर लिए थे जब वह एसबीआई बैंक से पैसे निकालने के लिए गया था। पीड़ित संसार चंद पुत्र प्यार सिंह निवासी सालन, डाकघर रैपुर, तहसील पालमपुर व जिला कांगड़ा ने इस बाबत भवारना पुलिस थाना में शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद भवारना पुलिस ने बैंक शाखा की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की और स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ के बाद उक्त गिरोह की 2 महिलाओं की पहचान की, जिसके बाद सारी वारदात का खुलासा हो गया। भवारना पुलिस द्वारा ली गई सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त हो गई।
भवारना पुलिस इस मामले में बुची बाई पत्नी प्रेम सिंह निवासी गांव गुलकेड़ी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, सोनिया पत्नी कुणाल गांव कड़िया, रेनू देवी पत्नी कलुआ गांव कड़िया, कालीबाई पत्नी दिलबर गांव कड़िया तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश तथा टैक्सी चालक जसविंदर सिंह पुत्र मंगल निवासी गांव जुगयाल कालोनी पठानकोट को गिरफ्तार किया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है। यह भी जानकारी मिली है कि इस गिरोह के सदस्यों ने कांगड़ा के गग्गल, धर्मशाला आदि क्षेत्रों में भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here