शीतकालीन सत्र में होंगी 5 बैठकें, 14 दिसम्बर गैर-सरकारी कार्य दिवस : विपिन परमार
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 11:53 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): 13वीं विधानसभा के इस 13वें सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। 10 दिसम्बर को शोकोद्गार भी होगा और 14 दिसम्बर का एक दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रैस वार्ता के दौरान दी। बता दें कि तपोवन भवन में विधानसभा सत्र 10 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से आरंभ होने जा रहा है तथा यह सत्र 15 दिसम्बर तक चलेगा। इस शीतकालीन सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा भेजी गईं कुल 576 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिसमें से तारांकित प्रश्नों की संख्या 388 है। इसमें 307 ऑनलाइन व 81 ऑफलाइन तथा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 188 है जिसमें 108 ऑनलाइन व 80 ऑफलाइन सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इनमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों से नियम-62 के अंतर्गत 2 सूचनाएं, नियम-101 के अंतर्गत 5 सूचनाएं तथा नियम-130 के अंतर्गत 19 सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई हैं, जिन्हें सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क लगाना अनिवार्य
परमार ने बताया कि परिसर में प्रवेश होने से पूर्व सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तथा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है और सामाजिक दूरी को भी अपनाना होगा। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिसर में एम्बुलैंस तथा टैस्टिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। विधानसभा सदस्यों तथा मीडिया के साथियों को फेस मास्क उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
पत्रकार दीर्घा में एक पत्रकार, दर्शक दीर्घा में बैठेंगे 200 लोग
कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी की पालना करते हुए पत्रकार दीर्घा में एक-एक समाचार पत्र/एजैंसी का एक समय में एक ही पत्रकार बैठ सकेगा। इसके अतिरिक्त इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रत्येक चैनल का एक-एक संवाददाता ही पत्रकार दीर्घा में बैठेगा। कैमरामैन, फोटोग्राफर तथा वैब पोर्टल के सभी प्रतिनिधियों को गेट नंबर 2, 3 व 4 तक ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं दर्शक दीर्घा में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन कोविड महामारी के चलते दर्शक दीर्घा में एक समय में 75 आगंतुकों को ही विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस विभाग तथा विधानसभा सचिवालय उचित समन्वय बनाएंगे।
सर्वदलीय बैठक में सभी से रचनात्मक सहयोग की अपील
उधर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक में सता पक्ष तथा प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधान सभा उपाध्यक्ष डाॅ. हंस राज, मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार बिक्रम सिंह जरयाल, उप मुख्य-सचेतक कमलेश कुमारी, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप जगत सिंह नेगी तथा विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्य अपने दायित्व के बारे में पूरी तरह वाकिफ है तथा उनका सभी सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे सत्र के संचालन में अपना भरपूर सहयोग दें व सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुददों को उठाने के लिए करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here