कार से 5 पेटी देशी शराब बरामद, चालक मौके से फरार
punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 04:35 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने नगोड़ी में एक कार से देशी शराब की खेप बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को पुलिस थाना सदर चम्बा के तहत पुलिस चौकी सुल्तानपुर की टीम ने नगोड़ी के पास नाकाबन्दी की हुई थी। इस दौरान नगोडी के निकट एक काले रंग की अल्टो कार दिखाई दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो कार में कोई नहीं था।
कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर देशी शराब की 5 पेटियां (45000 मिली लीटर) शराब बरामद हुई। चालक गाड़ी खड़ी करके मौके से फरार हो गया था। एस.पी. अरूल कमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।