स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब की 468 बोतलें बरामद, बाप-बेटा गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 10:08 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दोसड़का पर कालाअंब की तरफ से आ रही एक गाड़ी से शराब की खेप बरामद की है। एसपी रमन मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब तस्कर रणबीर उर्फ रानी निवासी कोलर तथा उसका बेटा कुणाल उर्फ कन्नु स्कॉर्पियो गाड़ी (एचआर 26बीयू-7077) में कालाअंब की तरफ से बाहरी राज्य से शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। स्कॉर्पियो गाड़ी को कुणाल उर्फ कन्नु जीप (एचपी 17ई-9333) द्वारा एस्कोर्ट कर रहा था। मीणा ने बताया कि टीम ने सूचना मिलते ही तुरंत दोसड़का में नाका लगा दिया।
सुबह करीब 5:10 बजे दोनों गाड़ियों को नाके पर रोक कर चैक किया गया। इस दौरान गाड़ी (एचपी 17ई-9333) में बैठे चालक ने पूछने पर अपना कुणाल पुत्र रणबीर सिंह निवासी गांव व डाकघर कोलर, तहसील पांवटा साहिब बताया तथा दूसरी गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रणबीर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी गांव व डाकघर कोलर, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर बताया। तलाशी के दौरान गाड़ी (एचआर 26बीयू-7077) से अंग्रेजी शराब की 408 बोतलें व बीयर की 60 बोतलें बरामद हुईं जबकि गाड़ी (एचपी 17ई-9333) में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना नाहन में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here