सीमैंट विवाद : 40 ट्रक ऑप्रेटर्ज ने दाड़लाघाट थाना में दीं गिरफ्तारियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 12:05 AM (IST)

दाड़लाघाट (सोनी): अदानी समूह और ट्रक ऑप्रेटर्ज के बीच सीमैंट ढुलाई मालभाड़े पर उपजा विवाद बुधवार को 49वें दिन उग्र हो गया। दाड़लाघाट ट्रक ऑप्रेटर्ज की कोर कमेटी व संघर्ष समिति के लगभग 40 लोगों ने दाड़लाघाट थाना में अपनी गिरफ्तारियां दीं। इससे पहले सभी सभाओं के ट्रक ऑप्रेटर्ज ने अंबुजा गेट के पास एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन किया व रैली निकाली। उसके बाद ट्रक ऑप्रेटर्ज की कोर कमेटी व संघर्ष समिति के लोगों ने अपनी गिरफ्तारियां दीं। इस बीच बुधवार को भी एनएच 205 पर काफी देर तक जाम लगा रहा। ट्रक ऑप्रेटर्ज नेताओं ने कहा कि अब सही मायने में आंदोलन को सही दिशा देंगे जिसकी शुरूआत बुधवार से कर दी है। उन्होंने कहा कि 100 दिन तक ट्रक ऑप्रेटरों ने यह योजना बना ली है कि हर रोज ट्रक ऑप्रेटर अपनी गिरफ्तारियां देकर हिमाचल की सभी जेलों को भर देंगे ताकि प्रदेश सरकार ट्रक ऑप्रेटर्ज के दर्द को समझे।

इन्होंने दी गिरफ्तारियां
दाड़लाघाट ट्रक ऑप्रेटर्ज की कोर कमेटी व संघर्ष समिति की ओर से रामकृष्ण शर्मा, बालक राम शर्मा, ओम प्रकाश, देवराज, जयदेव ठाकुर, धर्मदेव ठाकुर, नरेश शर्मा, मदन शर्मा, श्याम सिंह चौधरी, हेमराज, गीताराम, नरेश कुमार, विजय ठाकुर, मदनलाल गौतम, पवन ठाकुर, चंद्रमणि, प्रदीप ठाकुर, अमित शर्मा, अश्वनी कुमार, सागर शर्मा, जयदेव ठाकुर, रमेश गौतम, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, भागीरथ ठाकुर, लेख राज ठाकुर, संजय कुमार, पुष्पेंद्र, हंसराज, वसंतसिंह, तुलसीराम, श्यामलाल, कृष्ण चन्द, कमल ठाकुर, यशपाल, जितेन्द्र, खेमराज ठाकुर, अनुप शर्मा, अमरचन्द गजपती, दिनेश शर्मा व संजय शर्मा ने गिरफ्तारियां दीं।

आवश्यकता पड़ी तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी : उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार सीमैंट विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने की पक्षधर है। इसके बावजूद यदि आवश्यकता पड़ी तो सरकार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीय लोगों और ट्रक ऑप्रेटर्ज के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News