Himachal: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 40 अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 06:19 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य पुलिस के 40 कर्मचारी के तबादले कर दिए गए है। इनमें 24 एनजीओ ग्रेड-1, 12 कांस्टेबल/एचएचसी चालक, चार कार्यकारी लिपिक संवर्ग व शस्त्रागार संवर्ग के अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल है। इस संबंध में डीजीपी डाॅ.अतुल वर्मा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों के तहत 24 एनजीओ ग्रेड-1 (कार्यकारी पुलिस) के जवान एसआई यशपाल को ऊना, महिला एसआई पूनम को शिमला, एसआई कुलदीप कुमार को द्वितीय आईआरबीएन, एसआई अंदेश कुमार को पीटीसी, एसआई कमलेश चंद को द्वितीय आईआरबीएन, एसआई आशा देवी को द्वितीय आईआरबीएन, एसआई सुनील दत्त को शिमला, एसआई पूर्ण सिंह को स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, एसआई रणधीर सिंह को प्रथम आईआरबीएन, एसआई राजेश कुमार को कांगड़ा, एसआई दलीप सिंह को प्रथम बटालियन, एसआई बिपन कुमार को चतुर्थ आईआरबीएन, महिला एसआई रंजना शर्मा को स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, एएसआई संजीव कुमार को एसआई की पदोन्नति के बाद प्रथम बटालियन, एसआई सौरभ ठाकुर को मंडी, एसआई धनीराम को तृतीय आईआरबीएन, एसआई ठाकुर सिंह को तृतीय आईआरबीएन, एसआई अश्वनी कुमार को प्रथम आईआरबीएन बनगढ़, एसआई नंद लाल को स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, एसआई रमेश चंद को शिमला, एसआई नूप राम को प्रथम बटालियन जुन्गा, एएसआई रमेश कुमार को एसआई की पदोन्नति होने के बाद छठी आईआरबीएन, एसआई चिंत राम को तृतीय आईआरबीएन और एएसआई पदम सिंह को एसआई की पदोन्नति होने पर स्टेट सीआईडी ट्रांसफर/समायोजित किया है।

12 कांस्टेबल/एचएचसी चालकों में कांस्टेबल ड्राइवर विशाल ठाकुर को ऊना, विशाल कुमार को पुलिस जिला नूरपुर, राजिंद्र कुमार को कांगड़ा, प्रतीक को एसडीआरएफ द्वितीय आईआरबीएन स्कोह, सौरभ शर्मा को द्वितीय आईआरबीएन, सचिव शर्मा को नूरपुर, सतपाल को जिला शिमला, सुरेंद्र कुमार को छठी आईआरबीएन, मोहित शांडिल को सोलन, डिंपल कुमार को तृतीय आईआरबीएन, केवल शर्मा को तृतीय आईआरबीएन और एचएचसी चालक सतपाल को छठी आईआरबीएन तब्दील किया है।

वहीं, लिपिक वर्ग व आर्मोरर में एचएचसी अजय कुमार को एसपी कार्यालय चंबा एएसआई के खाली पड़े पद पर, एएसआई सुरेंद्र (आर्मोरर) को सैंटर आर्मोररी प्रथम बटालियन जुन्गा, एएसआई ताबे राम (आर्मोरर) को तृतीय आईआरबीएन पंडोह व एएसआई दलीप सिंह (आर्मोरर) को पीटीसी डरोह के लिए स्थानांतरित किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News