वूमन सीनियर इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट के लिए HPCA की 4 महिला खिलाड़ी चयनित
punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 09:30 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की 3 महिला खिलाड़ियों का चयन नॉर्थ जोन टीम में हुआ है, साथ ही एक खिलाड़ी को स्टैंड बाई रखा गया है। वूमन सीनियर नॉर्थ जोन सिलैक्शन कमेटी की बैठक डीडीसीए में संपन्न हुई। इसमें एचपीसीए के महिला खिलाड़ी चयनकर्ता सुरिंद्र मेहता ने भाग लिया। एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि 4 महिला खिलाड़ियों का बीसीसीआई वूमन सीनियर इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट 2022-23 के लिए हुआ है। इसमें एचपीसीए खिलाड़ी हरलीन दियोल, सुषमा वर्मा, अनीशा अंसारी और यमुना राणा शामिल हैं। यमुना राणा को स्टैंड बाई खिलाड़ी में रखा गया है। बीसीसीआई वूमन सीनियर इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट 2022-23 का आयोजन 8 से 16 नवम्बर तक लखनऊ में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट के लिए एचपीसीए की फिजियो मनीषा चौधरी को नाॅर्थ जोन टीम के लिए फिजियोथैरेपिस्ट नियुक्त किया गया है। एचपीसीए की ओर से आरपी सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here