मंडी और हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 07:23 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने का क्रम लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार मंडी और हमीरपुर जिला में बुधवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। मंडी जिला में आए 2 मामले सुंदरनगर के मलोह गांव से संबंधित हैं। उक्त दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की है। इन्हें कनैड़ में क्वारंटाइन किया गया था। इनका तीसरा साथी बीते 1 जून को कोरोना पॉजीटिव पाया जा चुका है। वहीं हमीरपुर में भी 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए 2 लोगों में से एक बारीं मंदिर का 30 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से आया है, वहीं भोरंज के जाहू क्षेत्र का 25 वर्षीय व्यक्ति मोहाली से आया था। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को जिला कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट कर दिया है। दोनों के प्राथमिक संपर्कों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिमाचल में आज आए 12 नए केस

बता दें कि बुधवार को सुबह से लेकर अब तक हिमाचल में 12 नए केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 किन्नौर, 4 कांगड़ा, 2 मंडी, 2 हमीरपुर, एक (नालागढ़ का व्यक्ति) बिलासपुर और एक मामला शिमला के रामपुर में सामने आया है। 

कांगड़ा के 6 लोग हुए ठीक

इसके साथ ही एक अच्छी खबर यह भी है कि कांगड़ा के 6 लोग ठीक हुए हैं, जिन्हें बैजनाथ कोविड केयर सैंटर में रखा गया था। इनमें 3 जयसिंहपुर, 2 पालमपुर के और एक भवारना का मरीज ठीक हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News