ज्वालामुखी मंदिर में 4 महिला चेन स्नैचर पकड़ीं, 2 मौके से फरार

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 01:54 AM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी मंदिर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हमीरपुर की एक महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि उसकी चेन एक महिला ने छीन ली है, जिस पर मंदिर के सुरक्षा कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने संदिग्ध महिला के पास से चेन बरामद कर हमीरपुर से माथा टेकने आए भक्तों के हवाले करवा दी। जो चेन छीनने वाली महिला थी वे लुधियाना की बताई जा रही है। उसके साथ 3 और महिलाओं को सुरक्षा कर्मचारियों ने पुलिस सहायता कक्ष तक पहुंचाया और उनसे पूछताछ की। उन्होंने कहा कि 2 और महिलाएं उनके साथ थीं परंतु वे चली गई हैं। ये सभी महिलाएं लुधियाना पंजाब की बताई गई हैं।


शातिर महिलाओं के खींचे फोटो
ज्वालामुखी मंदिर के सुरक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी रवि दत्त भारद्वाज ने बताया कि यह 6 महिलाओं का ग्रुप था जो नवरात्रों या अन्य भीड़ वाले दिनों में महिलाओं की चेन आदि उड़ा ले जाने का काम करता है। मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों की सतर्कता से हमीरपुर से परिवार सहित आई महिला को तो उसकी चेन मिल गई परंतु ऐसी महिलाएं कई बार अपने नापाक इरादों में सफल भी हो जाती हैं, इसलिए उनके फोटो खींच लिए गए हैं ताकि भविष्य में यदि ये आएं तो इनकी पहचान की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News