फार्मास्यूटिकल कंपनी में 38 को मिली जॉब
punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 11:18 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में गत दिवस हुए कैंपस साक्षात्कार में रोपड़ की फार्मास्यूटिकल कंपनी हैल्थ कैपस इंडिया लिमिटेड ने 38 प्रशिक्षित युवकों को कांट्रैक्ट आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है। चयनित युवा 16 जुलाई के बाद रोपड़ स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर नीलम रानी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी एक साल के लिए टैंपरेरी आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में उन्हें 9800 रुपए मासिक सी.टी.सी. सैलरी मिलेगी। कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर जसविंदर सिंह सैनी ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी रियायती दर पर खाना और रहना भी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि एक साल के बाद बिना ब्रेक के उन्हें अगले साल के लिए दोबारा से रखा जाएगा। 4-5 साल के बाद उनकी परफॉर्मेंस, दक्षता और व्यवहार के आधार पर उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा।