फर्जी कॉल कर खाते से उड़ाए 37 हजार रुपए

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 12:28 PM (IST)

स्वारघाट : यूं तो बैंकों द्वारा लोगों को कई प्रकार से साइबर क्राइम के बारे में बार-बार सचेत किया जाता है बावजूद इसके कई लोग फर्जी कॉल से ठगी का शिकार होकर अपनी जमा धनराशि लुटवाते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला स्वारघाट में सामने आया है। स्वारघाट के लोअर बाजार में मोटर मैकेनिक की दुकान करने वाले युवक के खाते से 37 हजार उड़ा लिए गए हैं। जानकारी देते हुए स्वारघाट के साथ लगते जुखाड़ी गांव के बलबीर सिंह ने बताया कि उसने यूको बैंक स्वारघाट से नया ए.टी.एम. लिया जिसके अगले ही दिन उसे मोबाइल पर फोन आने शुरू हो गए। शातिरों ने बलबीर सिंह को बैंक के हैड ऑफिस से बात करने का हवाला देकर उससे ए.टी.एम. संबंधी सारी जानकारी हासिल कर ली।

इसके बाद शातिरों ने बलवीर के खाते से 37 हजार रुपए निकाल लिए। शनिवार को रुपए की आवश्यकता पड़ने पर बलबीर सिंह जब ए.टी.एम. गया तो मशीन द्वारा अपर्याप्त राशि दर्शाने पर बलबीर सिंह ने माथा पीट लिया तथा उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। बलबीर सिंह ने तुरंत यूको बैंक शाखा में जाकर अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया लेकिन तब तक शातिर अपना काम कर चुके थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News