अध्यापक पात्रता परीक्षा में 36686 परीक्षार्थी फेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 11:04 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों पर आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 8 विषयों में 48424 अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था जिसमें 43202 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अपीयर हुए। 5219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 6516 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 36686 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। पास प्रतिशतता 15.08 रही है। बोर्ड ने 9 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन करवाया था। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वैबसाइट से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। जे.बी.टी. में 9103 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 8065 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं। 1038 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 1758 परीक्षार्थी पास तथा 6307 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। पास प्रतिशतता 21.8 रही। शास्त्री विषय में 2294 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया जिसमें 2091 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 203 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 380 परीक्षार्थी पास हुए जबकि 1711 परीक्षार्थी पास नहीं हो पाए। पास प्रतिशतता 18.17 रही। वहीं टी.जी.टी. नॉन मेडिकल में 7845 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया जिसमें 7029 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 815 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 1321 परीक्षार्थी पास हुए व 5708 परीक्षार्थी फेल हुए। पास प्रतिशतता 18.79 रही।

एल.टी. में पास प्रतिशतता 26.3

एल.टी. विषय में 5003 अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया जिसमें 4521 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 482 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 1189 परीक्षार्थी पास व 3332 परीक्षार्थी फेल हुए। पास प्रतिशतता 26.3 रही। टी.जी.टी. आट्र्स में 17764 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया जिसमें 15745 अपीयर हुए। 2018 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए। 1178 परीक्षार्थी पास हुए तथा 14567 परीक्षार्थी फेल हुए। पास प्रतिशतता 7.48 रही। टी.जी.टी. मेडिकल में 6168 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया जिसमें 5559 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 608 अनुपस्थित, 619 पास तथा 4940 परीक्षार्थी फेल हुए। 11.14 पास प्रतिशतता रही। पंजाबी विषय में 226 अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें 182 ने परीक्षा दी। 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 68 पास व 114 फेल हुए। 37.36 पास प्रतिशतता रही। उर्दू में 21 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया जिसमें 10 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 11 अनुपस्थित रहे, 3 पास व 7 अभ्यार्थी फेल हुए। पास प्रतिशतता 30 रही।

परीक्षार्थियों को मिले ग्रेस अंक

बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक दिए हैं। प्रश्न पत्रों में गलत प्रश्न पूछने सहित अन्य गलतियों पर यह अंक दिए हैं। सबसे अधिक मैडीकल विषय में ग्रेस अंक दिए हैं। मैडीकल विषय में 5 ग्रेस अंक, पंजाबी विषय में 4, एल.टी. में एक, आट्र्स में एक, शास्त्री में 2 तथा जे.बी.टी. विषय में 2 ग्रेस अंक दिए हैं। अस्थाई उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों पर प्राप्त आपत्तियों का बोर्ड द्वारा गठित टीम ने विश्लेष्ण किया है। विश्लेष्ण के उपरांत ही बोर्ड ने ग्रेस अंक  दिए हैं।

पेपर सेटिंग करने वाले को किया डिबार

बोर्ड ने गलत पेपर सेटिंग करने पर एक व्यक्ति को डिबार किया है। भविष्य में उक्त व्यक्ति से पेपर सेटिंग नहीं करवाएंगे। गलत पेपर सेटिंग करने पर बोर्ड ने परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक दिए हैं। जिस विषय में 5 या 5 से अधिक ग्रेस अंक दिए हैं, उस विषय का पेपर सेटिंग करने वाले को डिवार किया जाता है।

3 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा

बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 3 परीक्षार्थियों को पकड़ा है। टी.जी.टी. नॉन मैडीकल का एक, टी.जी.टी.आट्र्स का एक व टी.जी.टी. मैडीकल का एक परीक्षार्थी है। यह परीक्षार्थी पर्ची व मोबाइल से नकल कर रहे थे। हालांकि नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। उसी के बाद आगामी कार्रवाई होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कुछ परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक दिए हैं। 3 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News