शिमला AG से निकाले गए 35 आउटसोर्स कर्मचारी, 3 घंटे तक जबरदस्त प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 06:06 PM (IST)

शिमला (योगराज): महालेखाकार कार्यालय शिमला से निकाले गए 35 आउटसोर्स कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। निकाले गए कर्मचारियों ने महालेखाकार कार्यालय के गेट पर सीटू के बैनर तले जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कर्मचारियों ने कहा कि बिना किसी कारण और कोई नोटिस दिए बगैर ही नौकरी से निकाल दिया है जबकि 15 से 20 वर्ष का समय उनको यहां नौकरी करते हुए हो गया है। सीटू नेता विजेंदर मेहरा ने बताया कि महालेखाकार कार्यालय में ये 35 कर्मचारी 20 साल से नौकरी कर रहे हैं लेकिन आज उनकी सेवाएं बिना किसी कारण के ही खत्म कर दी गई है। 

उन्होंने अपने जीवन के इतने वर्ष एक ही कार्यालय में सेवाएं देते हुए गुजार दिए हैं। अब अचानक नौकरी से निकाल देना तर्कसंगत नहीं है। निकाले गए कर्मचारियों के घर का खर्चा अब कहां से चलेगा। हालांकि प्रदर्शन के बाद महालेखाकार कार्यालय प्रबंधन ने कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया और सभी 35 कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने की सहमति जताई है जिसके बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन को बंद कर दिया है। विजेंदर मेहरा ने कहा कि इससे पहले भी महालेखाकार कार्यलय से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है सीटू ने उन्हें भी पुनः नौकरी पर वापिस रखने के लिए प्रबंधन से बात की गई है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News