उपचुनाव : फतेहपुर के 141 मतदान केंद्रों में से 33 संवेदनशील व 5 अतिसंवेदनशील

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 12:21 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कांगड़ा के 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें 111 प्रमुख मतदान केंद्र हैं तथा (कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए) 30 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 33 मतदान केंद्र संवेदनशील और 5 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।

उपचुनाव में 85685 मतदाता मतदान करेंगे

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता हैं, जिनमें से 43158 पुरुष मतदाता, जबकि 42527 महिला मतदाता तथा 1536 सेवा अर्हता मतदाता हैं। 2 मतदान केंद्रों 46-बारोट-1 और 57-सुनेत-1 को महिला प्रबंधित मतदान के लिए चुना गया है, जहां महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 18-नेरना-3 मतदान केंद्र में सबसे अधिक 949 मतदाता हैं और 105-सथ कुठेहरा में सबसे कम 96 मतदाता हैं। इसी प्रकार 72-बेली लिथियाड़वां सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र, जबकि 97-अगाहर अधिकतम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3, 33-रैहन-4 और 73-रियाली को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।

पंचायत उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

उधर, नूरपुर ब्लॉक में होने वाले पंचायत उपचुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि नूरपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 17 जाच्छ में बीडीसी पद के लिए पहली अक्तूबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशासन ने 3 पंचायतों में 21 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरभि नेगी, मनोज शर्मा व संजीव कुमार मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News