मूल्य नियंत्रण के दायरे में आईं 33 और दवाएं, एनपीपीए ने की घोषणा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 08:21 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): देश में 33 और नई दवाएं मूल्य नियंत्रण के दायरे में आ गई हैं। इससे इन दवाओं के दाम कम होंगे। राष्ट्रीय औषधि मूल्य नियंत्रण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाओं को मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाने की घोषणा की है। ये दवाएं बीपी, मधुमेह, बच्चों में बैक्टीरिया संक्रमण के इलाज, कॉलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड कम करने व अन्य सामान्य बीमारियों के इलाज में काम आती हैं। एनपीपीए ने एक आदेश में इन दवाओं की सूची जारी की है। एनपीपीए ने कहा है कि कंपनियां सरकार की ओर से तय मूल्य से अधिक कीमत पर इन्हें नहीं बेच सकती हैं। हालांकि कंपनियों को जीएसटी वसूलने की छूट दी गई है। यह भी केवल उन्हें मिलेगी जो कंपनियां जीएसटी चुका रही हों।
बीटा ब्लॉकर दवा मेट्रोप्रोलोल सक्सीनेटेड एक्सटेंडेड का इस्तेमाल एंजाइना के दर्द, हार्ट फेल और उच्च रक्तचाप के इलाज में होता है। इसकी एक गोली की कीमत 10.04 रुपए तय की गई है। यही मूल्य सिलनिडीपाइन और टेलमीसार्टन कॉम्बीनेशन का भी तय किया गया है। बच्चों में बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एमोक्सीसिलीन व पोटेशियम क्लेवुलेनेट ओरल सस्पैंशन का मूल्य प्रति मिलीलीटर 4.16 रुपए तय किया गया है।
इसी तरह वयस्कों में टाइप 2 की मधुमेह के इलाज में काम आने वाले विल्डाग्लिप्टीन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की एक गोली का मूल्य 7.89 रुपए तय किया गया है। एजेटीमाइब और ऐटोवेस्टेटिन कॉम्बीनेशन का मूल्य प्रति टैबलेट 23.85 रुपए तय किया है। यह दवा खून में उच्च कोलेस्ट्रोल नियंत्रित करने व ट्राइग्लिसराइड स्तर बनाए रखने में सहायक हैं। एनपीपीए के उपनिदेशक महावीर सैनी ने बताया कि 33 नई दवाओं मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाई गई हैं। कंपनियां सरकार की ओर से तय मूल्य से अधिक कीमत पर इन्हें नहीं बेच सकती हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here