Una: खवाडीयां पट्टीयां में 33 खैर के पेड़ काटे,पुलिस ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 10:41 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ग्राम पंचायत रिपोहमिसरां के अधीन पड़ते गांव खवाडीयां पट्टीयां के निजी जंगल से 33 खैर के पेड़ काट लिए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विशाल वर्मा पुत्र बालक राम और शाम सिंह निवासी सूरी ने शिकायत में कहा है कि उनके घर से लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ते गांव खवाडीयां पट्टीयां में जंगल है।

गत दिनों उन्हें पता चला कि उनकी सांझी जमीन (जंगल) से 33 खैर के पेड़ काट लिए गए हैं। इस मामले में लगभग 10 लाख की खैर की लकड़ी चोरी हो गई है। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News