अध्यापक पात्रता परीक्षा में 32120 अभ्यर्थी फेल, 6584 पास अभ्यर्थियों को मिलने वाला प्रमाण पत्र अब आजीवन मान्य

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 11:32 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा में 32120 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। किसी भी विषय में पास प्रतिशतता 50 फीसदी से अधिक नहीं है। सबसे कम पास प्रतिशतता टी.जी.टी. (आर्ट्स) में है तथा सबसे अधिक पास प्रतिशतता उर्दू विषय में है। 6584 पास अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से दिए जाने वाला प्रमाण पत्र अब आजीवन मान्य होगा। बोर्ड द्वारा 8 विषयों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 13 नवम्बर 2021 से 28 नवम्बर तक प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया था। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुछ विषयों में अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक भी दिए गए हैं। 44334 अभ्यर्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अप्लाई किया था जिसमें 38704 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए उत्तीर्ण हुए।

5630 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए हैं तथा 6584 अभ्यर्थी पास हुए हैं तथा 32120 अभ्यर्थी फेल हुए हैं। टी.जी.टी. (आर्ट्स) में 16828 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 13862 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अपीयर हुए। 2966 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए तथा 972 अभ्यर्थी ही पास हुए। 12890 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। पास प्रतिशतता 7.01 रही। शास्त्री में 2331 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया जिसमें से 2132 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 199 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 653 अभ्यर्थी पास हुए हैं 1479 अभ्यर्थी फेल हुए। पास प्रतिशतता 30.63 रही। टी.जी.टी. नॉन मेडिकल में 7204 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से 6554 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 650 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 1414 अभ्यर्थी पास हुए तथा 5140 अभ्यर्थी फेल हुए। पास प्रतिशतता 21.57 रही। एल.टी. में 4378 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया। 3910 अभ्यर्थी अपीयर हुए। 468 अनुपस्थित रहे, 683 पास, 3227 अभ्यर्थी फेल हुए। पास प्रतिशतता 17.47 रही। जे.बी.टी. में 7798 ने अप्लाई किया था, जिसमें से 7048 ने परीक्षा दी। 750 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 1688 अभ्यर्थी पास हुए तथा 5360 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। पास प्रतिशतता 23.95 रही। 

टी.जी.टी. मेडिकल में 1158 अभ्यर्थी पास

टी.जी.टी. मेडिकल में 5551 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 5066 ने परीक्षा दी। 485 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 1158 अभ्यर्थी पास हुए हैं तथा 3908 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। पास प्रतिशतता 22.86 रही। पंजाबी में 218 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया जिसमें से 122 ने परीक्षा दी। 96 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 12 पास तथा 110 फेल हुए। पास प्रतिशतता 9.84 रही। उर्दू में 26 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था जिसमें 10 ने परीक्षा दी। 16 अनुपस्थित हुए, 4 पास तथा 6 फेल हो गए। पास प्रतिशतता 40 फीसदी रही। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेशकुमार सोनी ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुछ विषयों में अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक दिए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News