बड़ी सफलता : पुलिस ने स्कूटी सवार 3 युवकों से पकड़ा 2.3 ग्राम चिट्टा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 10:22 PM (IST)

आनी: उपमंडल आनी के अंतर्गत ब्रो थाना पुलिस ने 3 युवकों से 2.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। डी.एस.पी. आनी तेजेंद्र वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों युवकों को हिरासत में लेकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि बड़ी मछली को दबोचा जा सके। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को जब ए.एस.आई. ज्ञान अपनी ड्यूटी पर थे तो ये तीनों युवक स्कूटी में सवार होकर इधर-उधर चक्कर काट रहे थे, जिनकी पहचान मझौली निवासी नीरज शर्मा और दीक्षित शर्मा और पुष्प राज निवासी मुनिसवाली के रूप में हुई है। इनकी तलाशी के दौरान इनसे चिट्टा बरामद किया गया। डी.एस.पी. ने बताया कि तीनों को जल्द ही आनी न्यायालय में पेश किया जाएगा। तीनों युवक 20 से 22 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं।

चिट्टे के तस्करों ने ब्रो, जगातखाना व लुहरी का किया रुख

बताया जा रहा है कि रामपुर क्षेत्र में चिट्टे के तस्करों के खिलाफ  पुलिस की सख्ती के बाद इनका रुख सतलुज के साथ-साथ लगते आनी उपमंडल के ब्रो, जगातखाना, लुहरी आदि इलाकों की ओर हो चुका है, जिसके लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा ताकि युवाओं को इस जानलेवा नशे की गिरफ्त में आने से बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News