महिला के हाथ से 3 साल के मासूम को छीन ले गया लंगूर, फिर किया एेसा काम

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 03:57 PM (IST)

सोलन :  हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक शहर परवाणु के सैक्टर-4 में 3 वर्षीय मासूम बच्चे की जान तब आफत में आ गई, जब एक लंगूर उसे उठा कर ले भागा। इस दौरान बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहीं एक अन्य महिला को भी लंगूर ने अपना शिकार बना लिया और महिला के कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद सैक्टर 4 में दहशत का माहौल है व लोग अपने घरो से बाहर निकलने में भी डर रहें हैं। सैक्टर-4 के लोगों ने इस बारे नप परवाणु के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा को अवगत करवाया, जिसके बाद उन्होंने भी वन विभाग के रेंज ऑफिसर से मिलकर उनसे जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा है, ताकि शहर के लोग सुरक्षित रह सकें।

बच्चे को जोर से जमीन पर पटका
जानकारी के अनुसार सैक्टर-4 निवासी गृहणी कशिश मित्तल अपने 3 वर्षीय बेटे ह्रदय मित्तल के साथ किसी काम से पैदल जा रही थी साथ में उनकी सहेली रजनी मित्तल भी थी। वो आपस में बातचीत करते हुए जा रहे थे की एक लंगूर अचानक उनकी और झपटा और कशिश के हाथ से बच्चा छीन कर ले भागा। इसके बाद लंगूर थोड़ी दूर जाकर एक दीवार पर बैठ गया और बच्चे को जोर से जमीन पर पटक दिया, गनीमत रही की बच्चा सर के बल नहीं गिरा और बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News