हिमाचल की 3 क्षेत्रीय बोलियां Google Keyboard में शामिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 11:28 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की 3 क्षेत्रीय बोलियों को गूगल ने महत्व प्रदान करते हुए गूगल कीबोर्ड में शामिल किया है। हिमाचल की कांगड़ी, मंडयाली व महासु बोलियों को कीबोर्ड में शामिल करने को लेकर हिमाचलवासी खासे उत्साहित हैं। इसकी सूचना सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद प्रदेश की जनता ने गूगल कीबोर्ड को अपडेट कर इन भाषाओं में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को संदेश भेजना शुरू कर दिए हैं। अभी तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोग केवल अंग्रेजी या हिन्दी भाषा में ही संदेश भेजते थे लेकिन अब 3 क्षेत्रीय बोलियों को गूगल कीबोर्ड में शामिल किए जाने पर अब अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रदेश के लोग संदेश भेज सकेंगे। हिमाचल की क्षेत्रीय बोलियों को गूगल कीबोर्ड में शामिल किए जाने पर लोग काफी प्रसन्न हैं और हिमाचल की स्थानीय भाषाओं को महत्व दिए जाने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News