सिरमौर में UK से लौटे 10 लोगों में से 3 की हुई पहचान

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 08:56 PM (IST)

नाहन (साथी): जिला सिरमौर में यूके से लौटे 10 लोगों में से 3 की पहचान कर ली गई है। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने यूके से आने वाले लोगों से अपील करके कहा था कि ऐसे सभी लोग कोरोना संक्रमण का टैस्ट करवा लें। जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कुल 10 लोग यूके से जिला सिरमौर में लौटे हैं जिनमें से 3 का पता लगा लिया गया है। इनका कोविड टैस्ट किया गया, जिनमें से 2 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है जबकि 1 व्यक्ति की रिपोर्ट लंबित है। जिला प्रशासन ने शेष 7 व्यक्तियों से स्वेच्छा से आगे आने और जनहित में कोविड टैस्ट करवाने का अनुरोध किया है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News