हमीरपुर डिपो ने शुरू किए 3 नए बस रूट, चालक-परिचालक कर रहे ओवरटाइम

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 02:06 PM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): प्रदेश भर में बसों की ओवरलोडिंग पर पेश आने वाले हादसों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने ओवरलोडिंग करने वालों पर सख्त रवैया अपनाया है। सरकार के निर्देशों के बाद हर जिला में निगम प्रबंधन, आर.टी.ओ., जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं तथा बसों में ओवरलोडिंग करने वालों के रोजाना चालान काटे जा रहे हैं। सरकार के निर्देशों के बाद अब निजी बस आप्रेटर भी बसों में अधिक सवारियां बैठाने से गुरेज कर रहे हैं, जिससे परेशान हो रही सवारियों विशेषकर विद्यार्थियों की समस्या को समझते हुए हमीरपुर डिपो ने 3 नए बस रूट शुरू किए हैं। हालांकि लोगों की समस्या को देखते हुए नए रूट तो चला दिए हैं लेकिन पहले ही चालकों व परिचालकों की कमी से जूझ रहे निगम ने अपने कर्मचारियों का कार्यभार बढ़ा दिया है क्योंकि पहले ही चालक व परिचालक ओवरटाइम कर रहे हैं। 

भोटा, टौणी देवी व गलोड़ के लिए चलाई बसें जानकारी के अनुसार निगम प्रबंधन ने छात्रों तथा कामकाजी लोगों के लिए 3 बसें शुरू की हैं। ये बसें गलोड़, भोटा तथा टौणी देवी के लिए चलाई गई हैं। हमीरपुर से निगम की बस गलोड़ के लिए सुबह 7 बजे निकलती है तथा 7 बजकर 40 मिनट पर वहां से वापस हमीरपुर के लिए आएगी। टौणी देवी तथा भोटा के लिए हमीरपुर बस अड्डे से निकलने वाली बसों का रूट सुबह 8 बजे तय किया गया है जोकि टौणी देवी व भोटा से 9 बजे वापस हमीरपुर आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News