बच्चे की नाक से निकाली 3 इंच लंबी जिंदा जोंक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 04:14 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : नागरिक अस्पताल डलहौजी के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ सिद्धार्थ ने एक किशोर के नाक से करीब 3 इंच लंबी जिंदा जोंक निकालने में सफलता हासिल की है। उपमंडल डलहौजी के बगढार निवासी सात वर्षीय करण वीर राणा पिछले 3-4  दिन से बाईं नासिका से लगातार खून के रिसाव से परेशान था। पहले परिजनों को लगा कि ऐसा गर्मी की वजह से हो रहा है, लेकिन करण के नाक में ब्लॉकेज होने लगी और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी जिसके उपरांत करण के परिजन जब नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचे तो यहां ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ ने उसकी जांच की। जांच में पता चला कि उसकी बाईं नासिका में जोंक है जिसकी वजह से उसकी नाक से खून का रिसाव हो रहा है। परिजनों ने बताया कि हो सकता है, पिछले दिनों जब वह प्राकृतिक जल स्त्रोत पर एक जगह पानी पी रहा था, उसी दौरान ये जोंक उसकी नाक में चली गई होगी।

डॉ. सिद्धार्थ ने पाया कि सामान्य तरीके से जोंक को नाक से निकालना संभव नहीं है। अतः उन्होंने लोकल एनेस्थिसिया देकर नाक के हिस्से को सुन्न करके जोंक निकालने का फैसला लिया। जिसके पश्चात वह करण के नाक से जोंक निकालने में सफल हुए। करण की चिकित्सीय देखरेख के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। करण के परिजनों ने डॉ सिद्धार्थ का आभार व्यक्त किया । डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों का पानी पूरी सावधानी से पीना चाहिए, क्योंकि कई प्राकृतिक जल स्त्रोतों का पानी दूषित अथवा उनमें सूक्ष्म कीड़े होते हैं। अतः ऐसी जगहों पर पानी पीने से पहले हमें देख लेना चाहिए कि यह पानी पूरी तरह पीने योग्य है या नहीं। साथ ही हमें प्राकृतिक जल स्त्रोतों का पानी मुंह लगाकर नहीं पीना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News