हिमाचल में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 109 नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 11:36 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 3 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला के कोविड केयर अस्पताल में भवारना पालमपुर के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हमीरपुर जिला में 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कोलावालां भुड्ड नाहन के 41 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 942 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 109 नए मामले सामने आए हैं। इनमें मंडी के 26, सोलन के 23, कांगड़ा के 17, हमीरपुर के 10, ऊना के 9, चम्बा के 7, कुल्लू के 5, शिमला के 4, कन्नौर व लाहौल-स्पीति के 3-3 और सिरमौर के 2 लोग शामिल हैं।  वहीं प्रदेश में आज 259 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1281 रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News