जानिए ऊना में कहां 507 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए चम्बा के 3 युवक

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 05:43 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): ऊना जिला में बंगाणा पुलिस ने बुधवार देर रात डुमखर के समीप एक कार से 507 ग्राम चरस पकड़ी। इस मामले में पुलिस ने चालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुधवार देर रात को डुमखर में एसएचओ अशोक कुमार की नेतृत्व में वाहनों की चैकिंग हेतु नाका लगाया था। इस दौरान ऊना की तरफ से एक कार आ रही थी, जिसमें 3 युवक सवार थे। पुलिस को देखकर उक्त कार के चालक ने कार को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने मुस्तैदी से पकड़ लिया।

इसके बाद पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली तो उसमें से 507 ग्राम चरस बरामद हुई। उक्त मामले के आरोपी युवक बद्दी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इस मामले में पुलिस ने कार चालक जितेंद्र कुमार निवासी दिगाई सलूणी, योगराज निवासी लागोई किहार और विकेश कुमार निवासी पंजोगा तहसील सलूणी जिला चम्बा को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों से पुलिस थाना में पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News